UP News: लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर आज यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. लखनऊ में जेपी एनआईसी को बंद कर सपा मुखिया अखिलेश यादव को उनके घर के बाहर ही रोके जाने का विरोध करने के लिए समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट विंग छात्र सभा के कार्यकर्ता आज इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ भवन के गेट पर इकट्ठे हुए. इस दौरान छात्र संघ भवन और आसपास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील था.
प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समर्थन में नारेबाजी करने के बाद यूपी की योगी सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोका. इस दौरान प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतला जलाने व छीनने को लेकर तीखी झड़प हुई. सपा कार्यकर्ता योगी सरकार के पुतले को आज के हवाले करने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जलते हुए पुतले को छीनकर उसे बुझाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई.
सपा कार्यकर्ताओं का यह कार्यक्रम समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव सम्राट की अगुवाई में हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश को समाजवाद का संदेश देने वाले महापुरुष की जयंती मनाने से रोकना तानाशाही भरा कदम है और सपा कार्यकर्ता हमेशा इसका विरोध करेंगे. उनके मुताबिक योगी राज में जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है.
अखिलेश को नहीं जाने दिया जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल
गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके घर के बाहर रोककर जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल पर जाने से मना किया गया. इस दौरान वहां बैरिकेडिंग कर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. हालांकि अखिलेश यादव ने अपने घर से जयप्रकाश नारायण की मूर्ति मंगाकर सड़क पर ही माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया था.
यूपी के इस शहर में सजने जा रहा है इंटरनेशनल कार्पेट मेला, दुनिया के कई देश होंगे शामिल