UP Police: योगी आदित्यनाथ राज में यूपी पुलिस ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पुलिस की इमरजेंसी सेवाएं अब गहरे जल में भी जरूरतमंदों को मुहैया रहेंगी. डायल 112 की इमरजेंसी सेवाओं को जल में मुहैया कराने की पहल एडीजी नीरा रावत ने माघ मेले में शुरू की. संगम नगरी प्रयागराज अकेले यूपी ही नहीं, बल्कि देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां पुलिस की इमरजेंसी सेवाएं लोगों को गहरे जल में भी मिल रही है. माघ मेले में देश भर से श्रद्धालु गंगा और यमुना के तट पर पहुंचते हैं. गहरे पानी में इमरजेंसी मदद की जरूरत पड़ने पर एक फोन कॉल काफी होगा.


एक फोन कॉल पर जल में इमरजेंसी सेवाएं


यूपी पुलिस की इमरजेंसी सेवाएं चंद लम्हों में जरूरतमंदों को मदद के लिए मुहैया हो जाएंगी. डायल 112 की प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत की पहल पर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने माघ मेले में जल में भी इमरजेंसी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से शुरू करा दिया है. संगम क्षेत्र में जल पुलिस के साथ डायल 112 की दो नावें अलग से लगा दी गई हैं. इन नावों पर जल पुलिस के जवान और गोताखोर तैनात किए गए हैं. दोनों नाव चौबीसों घंटे संगम क्षेत्र में गश्त करने लगी हैं.


यूपी पुलिस ने स्थापित किया नया कीर्तिमान


नावों पर ड्यूटी कर रहे जवान सूचना आते ही जरूरतमंद को पानी में तुरंत इमरजेंसी मदद मुहैया कराएंगे. जल में रहने की वजह से टीम जरूरतमंद तक सिर्फ चंद पलों में ही पहुंच जाएंगी. प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ का मेला लगा हुआ है. अगले दो हफ्तों में मौनी अमावस्या, अचला सप्तमी, बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व हैं. इस अवधि में तकरीबन तीन करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.


सभी श्रद्धालु त्रिवेणी की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. गंगा और यमुना में स्नान के दौरान अनहोनी को रोकने की कवायद की गई है. जल में उतरे श्रद्धालुओं को यूपी पुलिस की तत्काल मदद पहुंचाने के लिए डायल 112 की प्रभारी एडीजी नीरा रावत ने इमरजेंसी सेवाएं शुरू कराई हैं. एडीजी नीरा रावत ने बताया कि यूपी पुलिस की पहल से माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि जिंदगी की भी सुरक्षा होगी और देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ वापस जाएंगे.


इससे देश भर में यूपी पुलिस की एक अलग छवि भी लोगों के बीच सामने आएगी. अफसरों ने बताया कि यूपी सरकार माघ मेले को अगले साल महाकुंभ का रिहर्सल के तौर पर आयोजित कर रही है. इसी के मद्देनजर तमाम नए प्रयोग किए जा रहे हैं. अफसरों के मुताबिक एडीजी नीरा रावत की पहल पर इमरजेंसी सेवा जल में शुरू कराई गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर इस बार माघ मेले में कई दूसरे प्रयोग भी किए जा रहे हैं. 


Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी के सामने विरासत बचाने की बड़ी चुनौती, जानें- बीजेपी के साथ जाने की 5 वजह?