Atiq Ahmed Case: प्रयागराज में अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रख दिया तिरंगा, अब हुई ये कार्रवाई
Atiq Ahmad Shot Dead: राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया लंबे समय से कांग्रेस में हैं. वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वे इससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं.
Prayagraj News: प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यहां कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रख दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पार्टी ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और उनको निलंबित कर दिया. कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक अहमद को शहीद तक बता दिया था. इतना ही नहीं उसे भारत रत्न देने की मांग कर दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया.
वहीं कांग्रेस ने इसे राजकुमार का निजी बयान बताया है और कहा है कि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है. उनकी पार्षद उम्मीदवारी भी वापस ले ली गई है. राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अतीक की हत्या कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने सीएम के इस्तीफे की मांग की थी. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.
पुलिस ले गई थाने
बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में हैं. वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वे इससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली थाने ले गई.
अतीक की हत्या
बता दें कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की कुछ दिनों पहले पुलिस हिरासत में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. विपक्ष ने इसकी जमकर आलोचना की थी. अतीक को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया गया था.
Chardham Yatra 2023: कोरोना और मौसम को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इन नियमों का करना होगा पालन