Atiq Ahmad Shot Dead: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने वाले कांग्रेस से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह रज्जू को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने राजकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. पुलिस (Prayagraj Police) का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी करवाई होगी. साउथ मलाका निवासी राजकुमार उर्फ रज्जू ने बुधवार को अतीक-अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया था. राजकुमार ने अतीक-अशरफ को भारत रत्न के साथ ही शहीद का दर्जा देने की मांग की थी.


राजकुमार ने सवाल उठाया था कि उन्हें तिरंगे में लपेटकर सम्मान क्यों नहीं दिया गया. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशी राजकुमार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. राजकुमार पर धूमनगंज थाने में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज हुआ था. उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही थी.


पुलिस ने लिया था हिरासत में
बता दें कि राजकुमार सिंह रज्जू के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. राजकुमार ने कहा था कि अतीक अहमद ने शहादत पाई है इसलिए उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए. उन्होंने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग भी की थी. 


राजकुमार को निष्कासित करने के बाद कांग्रेस ने कहा था कि यह उनका निजी मामला है और पार्टी का इससे कुछ लेना देना नहीं है. बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस के पुराने नेता थे और वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. 


बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से इस मामले पर बयानबाजी हो रही है. विपक्ष पुलिस हिरासत में हुई हत्या को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. 


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक की हत्या के बाद अचानक स्विच ऑफ हो गए 3 हजार फोन, कहीं ये वजह तो नहीं?