Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार के परिवार पर ED का शिकंजा, विधायक बेटे के बाद अब साले की हुई गिरफ्तारी
Prayagraj News: प्रयागराज में जिला जज की कोर्ट ने ED को Mukhtar Ansari के साले सरजील उर्फ आतिफ की 7 दिनों की कस्टडी रिमांड इस शर्त के साथ मंजूर की है कि वह टॉर्चर नहीं करेगी.
Uttar Pradesh News: पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पिछले साल दर्ज मनी लांड्रिंग के केस (Money Laundering Case) में ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले सरजील रज़ा उर्फ आतिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने ना सिर्फ आतिफ की गिरफ्तारी की है, बल्कि कोर्ट से उसकी सात दिनों की कस्टडी रिमांड भी हासिल कर ली है. प्रयागराज (Prayagraj) में जिला जज की कोर्ट ने ईडी को मुख्तार के साले सरजील उर्फ आतिफ की 7 दिनों की कस्टडी रिमांड इस शर्त के साथ मंजूर की है कि वह उसका टॉर्चर नहीं करेगी और साथ ही कैंसर का मरीज होने के नाते उसके इलाज के लिए जरूरी व्यवस्था भी मुहैया करेगी.
जेल से छूटते ही गिरफ्तार
ईडी ने मुख्तार के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ को कल शाम गाजीपुर में जेल से बाहर आते ही हिरासत में लिया था. तकरीबन दो महीने के बाद सरजील कल शाम गाजीपुर जेल से जमानत पर छूटा था. वह जैसे ही जेल गेट से बाहर आया, वहां मौजूद ईडी की प्रयागराज यूनिट ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम उसे देर रात अपने साथ प्रयागराज ले आई थी. मंगलवार दोपहर ईडी ने सरजील की औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी की. इसके बाद पहले उसका मेडिकल कराया और फिर उसे जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया.
क्या कहा ईडी ने कोर्ट से
जिला जज की कोर्ट में ईडी ने सरजील को 14 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में दिए जाने की इजाजत की मांग की. ईडी की तरफ से कहा गया कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में सरजील से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है. शक के घेरे में आए कुछ लोगों से आमना-सामना कराया जाना है और साथ ही गाजीपुर व मऊ ले जाकर कुछ जगहों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाना है. कोर्ट ने ईडी की इस अर्जी को मंजूर तो कर लिया, लेकिन 14 दिनों के बजाय सिर्फ 7 दिनों की कस्टडी रिमांड दी है. सरजील की कस्टडी आज शाम से शुरू हो गई है और 15 नवंबर को दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी. ईडी को 15 नवंबर की दोपहर को उसे फिर से कोर्ट में पेश करना होगा.
मामा-भांजे से एकसाथ हो सकती है पूछताछ
ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब्बास 12 नवंबर तक ईडी की कस्टडी रिमांड में है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरजील को अपनी कस्टडी में लेने के बाद ईडी उसका सामना अब्बास अंसारी से करा सकती है. मामा-भांजे को एक साथ बिठाकर पूछताछ की जा सकती है. ईडी का पूरा फोकस पैसों के लेनदेन, बैंक ट्रांजैक्शन और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण करने और उसे सरकारी विभागों को ही किराए पर देने के मामले में होगा. इसके साथ ही सरजील और अब्बास अंसारी की कंपनियों में जमा कराए गए पैसे व आपसी लेनदेन के बारे में भी गहराई से पूछताछ की जाएगी.
की जा सकती है और सदस्यों की गिरफ्तारी
कोर्ट में पेशी के बाद सरजील ने पूरे वक्त चुप्पी साधे रखी. उसने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. मुंह पर उंगली रखकर कुछ भी नहीं बोलने का इशारा किया. वैसे सरजील के वकील का दावा है कि मुंह के कैंसर की बीमारी की वजह से उसे बोलने में दिक्कत होती है. सरजील को अपनी कस्टडी में लेने के बाद ईडी ने उसे प्रयागराज स्थित अपने दफ्तर में ही रखा है.
बाहुबली मुख्तार के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में उसके परिवार से दूसरी गिरफ्तारी की है. हालांकि इसके बावजूद मुख्तार के परिवार की मुश्किलें फिलहाल खत्म नहीं होंगी, क्योंकि ईडी जल्द ही मुख्तार के परिवार के कई सदस्यों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि जल्द ही मुख्तार के परिवार के कुछ और सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.