CM योगी का जबरदस्त फैन है फिल्मों और टीवी का यह नामचीन मुस्लिम कलाकार, सिर्फ इस बात से नाखुश
UP News: जहांगीर खान सीएम योगी की बुलडोजर बाबा वाली इमेज से खुश नहीं है. उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें बुलडोजर बाबा कहा जाना उचित नहीं है.
![CM योगी का जबरदस्त फैन है फिल्मों और टीवी का यह नामचीन मुस्लिम कलाकार, सिर्फ इस बात से नाखुश Prayagraj Uttar Pradesh Famous film actor Jahangir Khan praised CM Yogi Adityanath for law and order ANN CM योगी का जबरदस्त फैन है फिल्मों और टीवी का यह नामचीन मुस्लिम कलाकार, सिर्फ इस बात से नाखुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/f2df58eb9b6e67734dd06590bcd9b46b1676624718756486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: फिल्म पान सिंह तोमर, गंगूबाई कठियावाड़ी, राजनीति, अपहरण, आशिकी, सड़क और प्रहार के साथ ही प्रकाश झा की चर्चित वेब सीरीज आश्रम में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके चर्चित फिल्म एक्टर जहांगीर खान (Film Actor Jahangir Khan) के देश भर में लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन यह नामचीन कलाकार खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जबरदस्त फैन है. जहांगीर खान सीएम योगी आदित्यनाथ की बेबाकी और उनके बोल्ड फैसलों के कायल हैं. उनका मानना है कि योगी राज में अपराधों को लेकर यूपी पर लगने वाला बदनुमा दाग अब धुल चुका है और यहां की कानून व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हो गई है.
एक्टर जहांगीर खान का मानना है कि सीएम योगी की अगुवाई में यूपी तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश अब फिल्म इंडस्ट्री का हब बनता जा रहा है. नामचीन मुस्लिम कलाकार जहांगीर खान जिस तरह खुलकर योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं, उससे कहा जा सकता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अब तेजी से सीएम योगी और उनकी पार्टी के करीब आ रहे हैं.
जहांगीर खान का मानना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिस तरह से बिना किसी भेदभाव के सबके लिए समान रूप से विकास के काम कर रहे हैं और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि बहुत जल्द ही मुस्लिम समुदाय तेजी से उनके साथ जुड़ने लगेगा. जहांगीर खान के मुताबिक यूपी की तस्वीर पिछले कुछ सालों में तेजी से बदली है. सीएम योगी के कामों की चर्चा अब मायानगरी मुंबई में भी होती है. उनका दावा है कि मुंबई में भी बहुत बड़ी संख्या में सीएम योगी के प्रशंसक रहते हैं. वह खुद भी मुंबई लौट कर योगीराज में यूपी में हो रहे कामों को बताएंगे.
सीएम योगी की बुलडोजर बाबा वाली इमेज से खुश नहीं
हालांकि जहांगीर खान सीएम योगी की बुलडोजर बाबा वाली इमेज से खुश नहीं है. उनका मानना है कि बुलडोजर को सामान्य तौर पर तोड़ने या विनाश करने वाले यंत्र के तौर पर देखा जाता है. बुलडोजर का नाम सामने आते ही नकारात्मक संदेश नजर आता है. सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें बुलडोजर बाबा कहा जाना कतई उचित नहीं है.
जहांगीर खान एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त फैन हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह मुल्क में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर पैदा की जा रही नफरत की खाई से पैदा हुए हालात को लेकर काफी दुखी भी हैं. उनका कहना है कि सभी को अपने मजहब के मुताबिक जिंदगी बितानी चाहिए, लेकिन दूसरे धर्मों का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए. हिंदू-मुसलमान के नाम पर लोगों को आपस में बांटना देश के लिए कतई ठीक नहीं है. सभी को मिलकर भारत देश की तरक्की और एकता के लिए काम करना चाहिए.
जहांगीर खान ने मुल्क के मौजूदा हालात को लेकर एक किताब भी लिखी है. इस किताब का टाइटल सुपर ह्यूमन है. अपनी इस किताब के जरिए जहांगीर खान ने कहा है कि सभी मनुष्य सुपर ह्यूमन हैं और सभी को अपनी इस क्षमता को अच्छे व सकारात्मक कामों में लगाना चाहिए. जहांगीर खान इन दिनों प्रयागराज में प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इस वेब सीरीज में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं.
जहांगीर खान का मानना है कि यूपी में माफियाओं पर अंकुश लगने और कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार होने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में जुड़े हुए लोग अब शूटिंग के लिए यहां का रुख करने लगे हैं. योगी सरकार की फिल्म नीति और सब्सिडी की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग भी यूपी में हो रही है. जहांगीर खान का कहना है कि वह खुद भी जल्द ही किडनैपिंग कैपिटल के नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. बच्चों से जुड़े अपराध पर बनने वाली अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी वह उत्तर प्रदेश में ही करेंगे.
जहांगीर खान के मुताबिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग से उत्तर प्रदेश का ना सिर्फ प्रचार होता है, बल्कि यहां पर तमाम लोगों को रोजगार भी मिलता है. यहां के कलाकारों को अब मुंबई में जाकर स्ट्रगल नहीं करना पड़ता और उन्हें यहीं काम मिल रहा है. जहांगीर खान अपने तकरीबन 30 साल के कैरियर में 60 से ज्यादा फिल्मों, सीरियल्स व वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं, लेकिन इसके बावजूद लाखों की संख्या में प्रशंसक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं.
UP Politics: क्या बीएसपी के बाद सपा के फैसलों से भी बीजेपी को हो रहा फायदा? जानिए कैसे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)