Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद के मनमानी की कहानी, PMO तक पहुंच गई थी बात, सोनिया गांधी के रिश्तेदार से जुड़ा है मामला
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद की नजर वीरा गांधी की संपत्ति पर पड़ी तो उसने उसपर कब्जा करने की सोची. अतीक ने अपने गुंडों को भेजकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया और ताला लगवा दिया.
Atiq Ahmad Shot Dead: गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद का अंत हो चुका है. उसका पूरा साम्राज्य बिखरने की कगार पर है. अतीक के आतंक से आम जनता, व्यवसायी और स्थानीय लोग ही परेशान नहीं थे, बल्कि बड़े बड़े नेताओं को भी उसके सामने झुकना पड़ता था. उसके खौफ और प्रभाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक समय उसने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के रिश्तेदार की जमीन हड़प ली थी. प्रयागराज (Prayagraj) में तीन शूटरों द्वारा हत्या के बाद अतीक से जुड़ी कई ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो अभी तक लोगों को पता नहीं थीं. उस पूरे इलाके में अतीक का दबदबा इतना था कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था. अतीक प्रभावशाली और बड़े लोगों के साथ भी मनमानी करने से नहीं चूकता था.
प्रयागराज में एकबार तो अतीक के आदमियों ने सोनिया गांधी के करीबी की प्रॉपर्टी पर कब्जा करके उसपर ताला लगा दिया था. ऐस तब हुआ था जब वे कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. यहां तक की यह बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई. जब पीएमओ एक्टिव हुआ तब जाकर पीड़ित परिवार को उसकी जमीन वापस मिली. प्रयागराज से कांग्रेस पार्टी का पुराना नाता रहा है. यह बात 2007 विधानसभा चुनाव से पहले की है.
क्या था पूरा मामला
यह मामला सोनिया गांधी के ससुर फिरोज गांधी के बहनोई के भतीजे डोसा गांधी की पत्नी वीरा गांधी से जुड़ा है. प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के एमजी मार्ग पर स्थित पैलेस थियेटर वीरा गांधी के परिवार का है. इसके पीछे की एक प्रॉपर्टी पारिवारिक बंटवारे में वीरा गांधी को मिली थी. यह प्रॉपर्टी बहुत बेशकीमती थी. विवाद तब शुरू हुआ जब इसी जगह पर अतीक अहमद ने एक जमीन खरीद ली. अतीक उस समय समाजवादी पार्टी का सांसद था. इसके बाद अतीक की नजर वीरा गांधी की संपत्ति पर पड़ी तो उसने उसपर कब्जा करने की सोची. अतीक ने अपने गुंडों को भेजकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया और ताला लगवा दिया. उसकी ताकत का अंदाजा सभी को था और उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में भी नहीं थी.
पीएमओ हुआ एक्टिव
अतीक के पार्टी की सरकार होने के नाते कोई भी वीरा गांधी की बात सुनने को तैयार नहीं था. पुलिस प्रशासन ने भी वीरा गांधी की मदद नहीं की. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सोनिया गांधी से की. सोनिया गांधी ने यह बात तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बताई. पीएमओ एक्टिव हुआ और यूपी के अधिकारियों से इस मामले को देखने के लिए कहा गया. इसके बाद अतीक ने उस जमीन पर कब्जा छोड़ा और उनके प्रॉपर्टी की चाबी उनको दे दी.
Atiq Ahmed Murder Case: चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए शूटर्स, अब SIT कर सकती है पूछताछ