Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 81 लाख रुपयों से भरे सूटकेस के साथ पकड़ा गया शख्स, जांच में जुटी पुलिस
जीआरपी टीम ने 81 लाख 20 हजार रुपयों से भरे सूटकेस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. रुपयों से संबंधित जरूरी दस्तावेज को लेकर जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका है.
![Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 81 लाख रुपयों से भरे सूटकेस के साथ पकड़ा गया शख्स, जांच में जुटी पुलिस Prayagraj Uttar Pradesh GRP caught man with Rs 81 lakh during checking at railway station ANN Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 81 लाख रुपयों से भरे सूटकेस के साथ पकड़ा गया शख्स, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/e945d4a9d92fd6f4797f7e67a04f595f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीआरपी प्रयागराज (Prayagraj) को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने 81 लाख 20 हजार रुपयों से भरे सूटकेस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए युवक से लम्बी पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को मुंबई का निवासी बताया है.
नहीं दे पाया जवाब
जीआरपी इंचार्ज के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अंकित सेठ बताया है. रुपयों से भरे सूटकेस को लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने खुद को ज्वैलरी का थोक कारोबारी बताया है. हालांकि रुपयों से संबंधित जरूरी दस्तावेज को लेकर जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका है. इसके बाद मौके पर आयकर विभाग की टीम को रुपयों की जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया. आयकर विभाग की टीम को भी वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका है.
जांच पड़ताल जारी
आयकर विभाग की टीम ने रुपयों की गिनती के बाद उसे सील करके उसके सोर्स को लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है. प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी इंचार्ज अजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि आयकर विभाग की टीम पैसों को लेकर जांच पड़ताल करेगी. जांच में जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये, दोबारा न लगने पाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)