Atiq Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed Shot Dead) की हत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए यूपी सरकार (UP Government) द्वारा गठित किया गया न्यायिक आयोग आज प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचेगा. न्यायिक आयोग सबसे पहले घटनास्थल का मुआयना कर सकता है और यूपी पुलिस (UP Police) की एसआईटी से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी भी ले सकता है. आयोग एफआईआर की कॉपी और दूसरे डाक्यूमेंट्स का अवलोकन भी करेगा आयोग. आयोग की तरफ से बयान दर्ज कराने वालों और जानकारी देने के लिए कैंप ऑफिस का पता जारी किया जा सकता है. इसके लिए कुछ फोन नंबर भी जारी किए जा सकते हैं. 


कौन हैं आयोग के सदस्य
आयोग के आज दोपहर को किसी वक्त प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी इस आयोग के अध्यक्ष हैं. यूपी के रिटायर्ड डीजी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज बृजेश कुमार सोनी आयोग के सदस्य हैं. आयोग को 2 महीने में पूरे घटनाक्रम की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.


गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि 15 अप्रैल यानी शनिवार की देर शाम जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या उस समय हुई थी जब पुलिस प्रयागराज में उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ले जा रही थी. इस दौरान दोनों मीडिया से बात करने लगे, तभी तीन हमलावरों ने अचानक उनपर गोली चला दी. अतीक और अशरफ  की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एसआईटी ने उनसे पूछताछ की है. वहीं यूपी पुलिस गुड्डु मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है.


Atiq Ahmed Killed: 'डर भगाने के लिए लगाया था जय श्रीराम का नारा', अतीक की हत्या के आरोपी ने SIT के सामने कबूला