Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी
Allahabad Medical Association का कहना है, डॉक्टर के खिलाफ केस वापस नहीं हुआ और अस्पताल में हंगामा-मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR नहीं की गई तो डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे.
![Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी Prayagraj Uttar Pradesh Lawyer doctor face to face over death during treatment at private hospital ANN Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/088e77917f6f84839822e1f721ef04001657617479_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान वकील की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस (Prayagraj Police) ने इस मामले में शहर के दो नामचीन डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. घटना को लेकर प्रयागराज की जिला अदालत (District Court of Prayagraj) के वकील एक दिन हड़ताल पर रह चुके हैं. दूसरी तरफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद अब डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है.
डॉक्टर्स की संस्था इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (Allahabad Medical Association) ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. एसोसिएशन का कहना है कि अगर दोनों डॉक्टर के खिलाफ दर्ज किया गया केस वापस नहीं हुआ और अस्पताल में हंगामा और मारपीट करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं की गई तो प्रयागराज के सभी डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे.
वकील भी इस मामले में लगातार बना रहे दबाव
दूसरी तरफ से वकील भी इस मामले में लगातार दबाव बनाए हुए हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि, इस मामले में जांच के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी. डॉक्टर्स की शिकायत पर भी जांच के बाद ही आगे विचार किया जाएगा. पुलिस और वकीलों के संगठनों के आमने-सामने होने और एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने से प्रशासन का सिरदर्द जरूर बढ़ गया है.
बता दें कि मौत के बाद वकील के साथियों ने डॉक्टर्स पर इलाज करने में लापरवाही का आरोप लगाया था. कई वकील और मृतक के परिजन इसे लेकर इकट्ठे हो गए थे. वकील डॉक्टर्स पर मुकदमा दर्ज किए जाने तक हंगामा करते रहे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)