Magh Mela 2023: माघ मेले में आज VHP के मार्गदर्शक मंडल की बैठक, तय होगा संत सम्मेलन का एजेंडा
Prayagraj Magh Mela 2023: संत सम्मेलन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी न्योता भेजा गया है. गोरक्ष पीठाधीश्वर होने के नाते उन्हें आमंत्रित किया गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में आज यानी मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के मार्गदर्शक मंडल की बैठक होने वाली है. प्रयागराज के माघ मेले (Magh Mela 2023) में दोपहर 3:00 बजे से मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी. यह बैठक कल होने वाले संत सम्मेलन का एजेंडा तय करने के लिए हो रही है. बैठक में प्रमुख संतों के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
सीएम योगी को भी न्योता
कल 25 जनवरी को माघ मेले में संत सम्मेलन का आयोजन होगा. इस संत सम्मेलन में शंकराचार्यों (Shankaracharya) के साथ ही देश भर के 500 से ज्यादा संतों को आमंत्रित किया गया है. संत सम्मेलन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी न्योता भेजा गया है. गोरक्ष पीठाधीश्वर होने के नाते सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सम्मेलन में वैसे तो सनातन धर्मियों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा फिल्म 'पठान' (Pathan) और लव जिहाद (Love Jihad) से जुड़े श्रद्धा मर्डर केस (Shradha Murder Case) पर भी खास तौर पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इसके साथ ही लिव-इन-रिलेशनशिप (Live-in-Relationship) के कानून को खत्म किए जाने की मांग भी की जाएगी.
जुटेंगे ज्यादा से ज्यादा संत
संत सम्मेलन की अध्यक्षता राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे. सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संतों को जुटाने और एजेंडे पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व की टीम इन दिनों माघ मेले से लेकर देश भर में सक्रिय होकर काम कर रही है. संतों से संपर्क कर उन्हें सम्मेलन में बुलाए जाने की सबसे अहम जिम्मेदारी संगठन के केंद्रीय मंत्री और प्रवक्ता अशोक तिवारी को दी गई है. अशोक तिवारी ही संगठन के संत संपर्क प्रमुख भी हैं.