UP Politics: अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी खुली चिट्ठी, कहा- वो सर्वसमाज के नेता
UP News: शाईस्ता परवीन ने पति अतीक अहमद के बयान पर खुद अपनी भी सहमति जताई है और कहा है कि CM Yogi Adityanath सचमुच बहादुर, ईमानदार और काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
Uttar Pradesh News: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Former MP Atiq Ahmed) के बाद अब उनकी पत्नी शाईस्ता परवीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की है. शाईस्ता परवीन ने कहा, सीएम योगी हिंदुस्तान में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैं, हालांकि वह सर्व समाज का चेहरा हैं. वह मुसलमानों के बीच भी खूब लोकप्रिय हैं और सभी के लिए बराबरी से काम कर रहे हैं.
अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन ने सीएम योगी के नाम एक खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सीएम से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है.
प्रशासन पर लगाया ये आरोप
शाईस्ता परवीन का कहना है कि बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों के लिए काम कर रही है. वह खुद भी पसमांदा मुस्लिम समाज से हैं इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं. शाईस्ता परवीन ने कहा कि फिलहाल वह जेल में बंद अपने दोनों बेटों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हैं लेकिन संभव हुआ तो उनके साथ सियासी चर्चा भी हो सकती है.
उन्होंने बेटे के खिलाफ मुकदमे को भी फर्जी बताया है. उन्होंने लिखा है कि अधिकारी मेरे बेटे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करना चाह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है. वह जेल में बंद अपने पति से सियासी मशविरा लेने के बाद ही मुख्यमंत्री से कोई राजनीतिक बात करेंगी.
कोई शिकायत नहीं-शाईस्ता
शाईस्ता परवीन ने पति अतीक अहमद के बयान पर खुद अपनी भी सहमति जताई है और कहा है कि सीएम योगी सचमुच बहादुर, ईमानदार और काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि हम लोगों के खिलाफ बहुत सी कार्रवाई हुई लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि बीजेपी अपने हिंदू-मुसलमान की पॉलिसी और अपने एजेंडे के तहत काम कर रही है. बता दें कि 20 अक्टूबर को लखनऊ पेशी पर आए अतीक अहमद ने भी सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार कहा था.