Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गुर्गों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला प्रयागराज के करैली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली-गलौज करने का है. प्रॉपर्टी डीलर ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने और पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है.
15 लोगों के खिलाफ एफआईआर
प्रॉपर्टी डीलर ने अतीक अहमद पर जेल में रहते हुए फोन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने आईजी समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से शिकायत की है. प्रयागराज पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुजरात जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके बेटे अली अहमद समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार भी कर लियाय. हालांकि बाहुबली अतीक अहमद के बेटे को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है .
जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ मांगा
मामला प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर स्थित करोड़ों की प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद का आरोप है कि माफिया अतीक अहमद उसकी पुश्तैनी जमीन को दबंगई के बल पर लेना चाहता है. जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ रुपए मांगा जा रहा है. आरोप है की रंगदारी के एवज में पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर माफ़िया अतीक अहमद के बेटे अली ने गुर्गों के साथ पहुंचकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया.
अतीक ने दी जान से मारने की धमकी
इसका विरोध करने पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान और उसके साथियों के साथ मारपीट भी की गई है. जिसमे कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. इतना ही नहीं बाहुबली के बेटे और उसके साथियों ने जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक से उसकी फोन पर जबरन बात भी कराई. अतीक ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पांच करोड़ रुपये और जमीन नहीं दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पीड़ित जीशान अहमद अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार भी है.
ये भी पढ़ें: