Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव (SP General Secretary Ramgopal Yadav) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश है. उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में रामगोपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ता अगर पूरी मेहनत और ईमानदारी से लग जाएं तो बीजेपी (BJP) को आसानी से हराया जा सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में नया इतिहास रचेगी.


बीजेपी पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा. बीजेपी का झूठ बेनकाब हो चुका है, जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना होगा. प्रोफेसर रामगोपाल यादव प्रयागराज में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. यहां सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रुकने के बाद वे शादी समारोह में शामिल हुए. वे अल्लापुर में रहने वाले पार्टी नेता अभय राम यादव के यहां आयोजित समारोह में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को चुनावी गुरु मंत्र देने के बाद ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


बीजेपी, बसपा, कांग्रेस की तैयारी
बता दें कि अगले साल ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी राज्य में लगातार सक्रिय हो गयी है. पार्टी सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही हैं. राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. सपा को पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार मिली है.


UP GIS 2023: मथुरा और काशी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, इस एलान से खुश हो जाएंगे अयोध्या वाले