UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में जनसभा करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मंच पर ज्यादा भीड़ और अव्यवस्था देखकर नाराज हो गईं. नाराजगी की वजह से वे काफी देर तक खड़ी रहीं और कुर्सी पर नहीं बैठीं. स्मृति ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में सभा करने के लिए आई हुई थीं. सभा शहर उत्तरी विधानसभा सीट के कटरा इलाके में शाम के वक्त होनी थी. स्मृति ईरानी तय वक्त से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचीं. सड़क पर लगाए गए मंच पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि स्मृति के पहुंचने के बाद मंच हिलने लगा. मंच पर मौजूद लोग फोटो खिंचाने और नारे लगाने के फेर में अव्यवस्था पैदा कर रहे थे.
चुपचाप किनारे खड़ी हो गईं
मंच पर चढ़ते ही वहां का नजारा देखकर स्मृति ईरानी नाराज हो गईं. वे काफी देर तक अपने लिए लगाई गई कुर्सी पर बैठीं ही नहीं और चुपचाप एक किनारे खड़ी हो गईं. पार्टी नेताओं द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद जब मंच पर चढ़ीं तो भीड़ नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई तो विधायक और उम्मीदवार हर्षवर्धन बाजपेई को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. तकरीबन 7 से 8 मिनट तक स्मृति ईरानी चुपचाप किनारे खड़ी रहीं और हाथों का इशारा कर अपनी नाराजगी जताती रहीं.
गुस्सा देखकर नेता सकते में
काफी देर बाद मंच के हालात जब सामान्य हुए तब स्मृति ईरानी कुर्सी पर बैठने को तैयार हुईं. हालांकि इसके बावजूद बीच वाली कुर्सी पर नहीं बैठीं और सबसे किनारे की कुर्सी पर बैठीं. स्मृति ईरानी का गुस्सा देखकर कुछ देर के लिए बीजेपी के नेता सकते में आ गए. हालांकि इसके बाद जब स्मृति ईरानी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने अपने गुस्से और मंच की अव्यवस्था को भूलकर आधे घंटे से ज्यादा भाषण दिया. उन्होंने खास और जोशीले अंदाज में दिए गए भाषण से ना सिर्फ कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर दी बल्कि सुनने आए लोगों का भी दिल जीत लिया.
सपा पर किया हमला
स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकारों ने कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की मदद की वह बेमिसाल है. अगर ऐसे मुश्किल वक्त में केंद्र में कांग्रेस और यूपी में अखिलेश यादव की सरकार होती तो लोग किस कदर पर परेशान होते इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. स्मृति ईरानी ने वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर खूब व्यंग किया.
अखिलेश पर लगाया ये आरोप
स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर सार्वजनिक मंच से अपने पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आजकल भगवान कृष्ण की याद आ रही है, लेकिन भगवान कृष्ण हमेशा धर्म के साथ ही रहते हैं. वे गलत लोगों को अपना आशीर्वाद कभी नहीं देंगे. स्मृति ईरानी ने प्रयागराज के लोगों से अपील की है कि वे विपक्षी पार्टियों को रिजेक्शन का इंजेक्शन इतनी जोर से लगाएं कि वे दोबारा खड़े होने लायक ना रहें.
ये भी पढ़ें:
In Pics: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों के लिए इंडियन रेलवे एक आर्ट गैलरी स्थापित करेगा