Delhi MCD Election Result 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने नगर निगम में बीजेपी (BJP) के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में भी इस जीत को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बता दें कि दिल्ली एमसीडी की सभी 250 सीटों के लिए मतगणना अभी चल रही है. शुरुआती रुझान में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर थी लेकिन दोपहर होने तक आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया
किसे कितनी सीटें अभी तक
AAP ने 126 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किर लिया है. इसे लेकर उत्साहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जश्न मनाया. बीजेपी ने 97 सीटें, कांग्रेस ने 7 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं हैं. 250 वार्डों के लिए मतगणना अभी चल रही है. ज्यादातर सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस की हालत काफी खराब है.
2017 में कौन कितना जीता
इससे पहले 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनावों में 270 सीटें थीं जिसमें बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं. इसबार यानी 2022 में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है लेकिन सीटें कम हो गईं हैं. इसबार चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इसबार के चुनाव में खास बात ये रही कि तीन सबसे अमीर उम्मीदवार भी चुनाव हार गए.
बता दें कि 2024 में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी पूरे देश में पार्टी का विस्तार करने की कोशिश में है. पंजाब चुनाव जीतने के बाद पार्टी बहुत उत्साहित है. यही वजह रही कि गुजरात और हिमाचल में भी आप चुनावी मैदान में उतरी. इन दो राज्यों के नतीजे कल आएंगे. वहीं पार्टी ने इस साल यूपी और उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.