Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक ने अपने माता-पिता को मारी गोली
Prayagraj Crime News: एसएसपी ने बताया, घायल लालचंद जयसवाल और उनकी पत्नी सुमन की हालत खतरे के बाहर है. आरोपी युवक रितेश को हिरासत में लिया गया है.
![Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक ने अपने माता-पिता को मारी गोली Prayagraj Uttar Pradesh Youth shot injured his parents police detained weapon recovered ANN Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक ने अपने माता-पिता को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/416e3db4904c935bfae7eef8f272f2521669868096874486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा तालाब के पास एक युवक ने गुस्से में आकर अपने माता-पिता को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपने माता-पिता को गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. पुलिस (Prayagraj Police) ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और साथ ही फायरिंग (Prayagraj Firing Incident) में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी असलहे को भी बरामद कर लिया है.
बुजुर्ग दंपत्ति को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लालचंद जायसवाल और उनकी पत्नी सुमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक लालचंद जायसवाल के बेटे रितेश ने ही गोली चलाई है. गोली चलाने के बाद रितेश ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले लालचंद जायसवाल और उनकी पत्नी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दरवाजा खुलवा कर आरोपी युवक रितेश को हिरासत में लिया. जिस असलहे से फायर किया गया था, पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है. एसएसपी के मुताबिक लाइसेंसी असलहा रितेश के पिता लाल चंद जायसवाल के नाम पर ही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को 7 खोखे और आठ जिंदा कारतूस भी मिला है.
पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और युवक का मानसिक रूप से बीमार होना भी बताया जा रहा है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर हर एंगल से पूछताछ कर रही है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक घायल लालचंद जयसवाल और उनकी पत्नी सुमन की हालत खतरे के बाहर है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Rampur Bypoll: क्या रामपुर में आसान होगी सपा की राह? बीजेपी के खिलाफ इस बड़े नेता का मिला समर्थन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)