प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी बोर्ड सचिव ने गाइडलाइन जारी की हैं। बोर्ड सचिव ने सभी जिलों के डीआईओएस, मूल्यांकन केंद्र के मुख्य नियंत्रक, उप मुख्य नियंत्रक और प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। इसके तहत कोरोना से बचाव के लिये तमाम दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
दो परीक्षकों को कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने का निर्देश दिया है। मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों व कर्मचारियों में खांसी जुकाम बुखार की शिकायत पर तत्काल उपचार के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे कर्मचारियों या शिक्षकों को तत्काल मूल्यांकन कार्य से हटाए जाने का भी निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाये, इसके अलावा शौचालयों के नियमित सफाई का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही साथ फर्नीचर और उपयोग में आने वाले दरवाजे खिड़कियों के हैंडल आदि के नियमित साफ सफाई किये जाने की गाइडलाइन जारी की गयी है।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि 16 मार्च से 25 मार्च के बीच होना मूल्यांकन कार्य होना है।
मूल्यांकन केंद्रों के नजदीक कड़ी सुरक्षा
मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध होगा। मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा, केंद्र की सुरक्षा के लिए हर केंद्र पर चार सशस्त्र पुलिस बल भी रहेगा। यही नहीं, मूल्यांकन केंद्र की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। कोई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रभावित न कर सके इसके लिए स्थानीय खुफिया टीम व पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी।