प्रयागराज में डिरेल होने से बाल-बाल बची वंदे भारत, ट्रेन आते देख ट्रैक पर बाइक छोड़ भागे युवक
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक बाइक को देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए, हालांकि बावजूद इसके बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटते हुए चली गई
Vande Bharat Train Prayagraj: प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. ये घटना उस वक्त हुई जब झूंसी स्टेशन के पास से तीन बाइक सवार युवक रेलवे अंडरपास पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वाराणसी से दिल्ली की ओर से जा रही वंदे भारत ट्रेन आ गई. ट्रेन को आता देख तीनों युवक बाइक को रेल ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए. जिसके बाद बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन डीरेल होने से बाल-बाल बची.
ये घटना शनिवार शाम 4.20 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब तीन युवक झूंसी स्टेशन के पास से रेलवे के अंडरपास को पार कर ने की कोशिश कर रहे थे, तभी दूसरी तरफ से वंदे भारत ट्रेन तेज रफ्तार से आते हुए दिखी, युवकों ने देखा कि वो बाइक के साथ अंडरपास पार नहीं कर पाएंगे तो वो बाइक को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए.
ट्रैक पर बाइक छोड़ भागे युवक
इधर जब वंदे भारत के लोको पायलट ने ट्रैक बाइक को देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए, हालांकि बावजूद इसके बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटते हुए चली गई और ट्रेन डीरेल होने से बचीं. जिसके बाद चालक ने पूर्वोत्तर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. जानकारी मिलते है रेलवे का तैनात स्टाफ़ मौके पर पहुंचा और मामले की पूरी जांच की.
View this post on Instagram
इस घटना में वंदे भारत ट्रेन के इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जाँच के बाद ट्रेन को मौके से रवाना किया गया. जिसके चलते ट्रेन 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही खड़ी रही. आरपीएफ ने बाइक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तंज, कहा- 'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ, इसलिए...'