Prayagraj News: बीस कोच और भगवा रंग वाली देश की पहली वंदे भारत ट्रेन के सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. ट्रेन और इसके पहले सफर में शामिल मुसाफिरों के स्वागत में प्रयागराज जंक्शन पर ढोल नगाड़े बजाए गए. फूलों की बारिश की गई. गीत गाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. शंखनाद और मंगल ध्वनि की गई. मुसाफिरों को फूलों की माला पहनाई गई और साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस ट्रेन का सफर हमेशा सुरक्षित रहने और कामयाब होने की कामना भी की गई. 


इस वंदे भारत ट्रेन और इसमें सवार मुसाफिरों के स्वागत के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी और कई विधायक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. प्रयागराज जंक्शन पर हुए जोरदार स्वागत से इस वंदे भारत में सवार यात्री खासे गदगद नजर आए. उन्होंने ट्रेन के नए लुक और कोचेज की संख्या बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का शुक्रिया अदा किया.


पीएम मोदी ने किया रवाना
गौरतलब है कि भगवा रंग और बीस कोचों वाली देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना किया. यह वंदे भारत बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से देश की राजधानी दिल्ली तक चलेगी. हालांकि यह ट्रेन देश की पहली वंदे भारत है और पिछले करीब साढ़े पांच सालों से चल रही है, लेकिन अभी तक यह वंदे भारत 16 कोच की थी, जिसे अब बढ़ाकर बीस कोच की कर दिया गया है. 


UP Politics: राहुल गांधी के इस बयान को अखिलेश यादव बताया गलत, कहा- पहली लाइन...


इसके साथ ही इसका रंग भी बदल दिया गया है. पहले यह ट्रेन दूसरे वंदे भारत की तरह सफेद और नीले रंग में थी, लेकिन अब यह भगवा रंग में हो गई है. 20 कोच की पहली वंदे भारत होने के साथ ही यह ट्रेन देश की पहली भगवा वंदे भारत भी हो गई है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.