प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना काल में एक तरफ जहां रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं तो वहीं, सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. ज्यादातर सब्जियां इन दिनों 10 से 20 रुपये किलो बिक रही हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आलू बीस रुपये, प्याज 10 से 15 रुपये, टमाटर 8 से 12 रुपये, भिंडी 10 से 12 रुपये, परवल और करेला 20 रूपये, गोभी 5 से 10 रुपये, नेनुआ-तरोई और मूली 15 से 20 रुपये, कद्दू और लौकी 3 से 6 रुपये किलो में बिक रही है. कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को सब्जियां सस्ती होने की वजह से काफी राहत भी मिली है.


दरअसल, सब्जियों के दाम इसलिए भी इतने कम हुए हैं क्योंकि इस बार पैदावार काफी ज्यादा हुई है. खपत भी काफी कम हो गई है. होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल बन्द हैं. तमाम लोगों ने सब्जियों का इस्तेमाल कम कर दिया है. सब्जी के आवश्यक सेवा में होने की वजह से रोजगार ठप होने के बाद तमाम लोगों ने सब्जियों के ठेले लगाने शुरू कर दिये हैं. बाहर माल भी नहीं जा पा रहा है जिसकी वजह से कीमतें 70 फीसदी तक कम हो गई हैं. हालात ये हैं कि एक दुकानदार तो सब्जी के साथ मास्क भी बेच रहा है.