(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. फर्जी नाम से सिम कार्ड लेने के मामले में ऋचा एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है.
प्रयागराज: कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर चौबेपुर थाने में दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है. 9 नवम्बर को फर्जी नाम से सिम कार्ड लेने के मामले में ये एफआईआर दर्ज हुई थी. ऋचा दुबे ने अपने बचाव में कई दलीलें देते हुए कहा है कि सिम कार्ड किसी बाहरी व्यक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि नौकर के नाम पर है. नौकर जब घटना के बाद फोन छोड़कर चला गया तो उसके मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था.
हाईकोर्ट से मिल चुकी है अग्रिम जमानत ऋचा दुबे के मुताबिक जिस नौकर के नाम पर सिम कार्ड है, उसे कोई शिकायत नहीं है. इसी को लेकर ऋचा दुबे ने अर्जी दाखिल कर एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है. मामले में ऋचा दुबे के साथ ही कई अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज है. मामले में ऋचा दुबे को पहले ही हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है. ऋचा की इस अर्जी पर हाईकोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: