Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के आरोपी जावेद अहमद (Javed Ahmed) के घर को आज तोड़ा गया है. प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने घर को बुलडोजर की मदद से तोड़ने का काम किया. ध्वस्तीकरण के दौरान आज पुलिस को घर से मिले कई अवैध असलहे मिले. पुलिस को घर से 12 बोर और 315 बोर के तमंचे मिले. इसके अलावा आरोपी ने कई कारतूस भी छिपाकर रखे थे. एसएसपी अजय कुमार ने बरामदगी की जानकारी दी है.


गौरतलब है कि प्रयागराज स्थित करेली में जेके आशियाना कॉलोनी में जावेद अहमद का आलीशान मकान है. पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में ले चुकी है और पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया था कि जावेद अहमद को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस ने बताया था कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और थाना खुल्दाबाद और थाना करेली में 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर इन शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है, कई लोगों को मौके पर हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों को भी पकड़ा गया. इस प्रकार अभी तक 68 लोगों पुलिस हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Sarkari Naukri: यूपी लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर निकाली भर्ती, लाखों में होगी सैलरी, जानें डिटेल्स 


UP Teacher Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में PGT पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस वेबसाइट से करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट