UP Violence: प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के उपद्रवियों से हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. तकरीबन एक करोड़ के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराए जाने की तैयारी है. नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम कमिश्नर यानी दावा आयुक्त के यहां तीन दावे पेश किए गए हैं. तीनों दावों में कुल मिलाकर तकरीबन एक करोड़ रुपए की भरपाई कराए जाने का क्लेम किया गया है. प्रयागराज में पहली बार किसी नुकसान की भरपाई के लिए दावा पेश किया गया है. पहला दावा नगर निगम की तरफ से पेश किया गया है. 


क्या है दावा
इस पहले दावे में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़े जाने और केबल को नुकसान पहुंचाए जाने की भरपाई कराए जाने की अपील की गई है. दूसरा दावा पीएसी के सेनानायक की तरफ से पेश किया गया है. पीएसी की एक ट्रक को जलाए जाने के मामले में क्षतिपूर्ति कराए जाने का दावा किया गया है. दंगाइयों से ही क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने की मांग की गई है. 


प्रयागराज पुलिस की तरफ से भी एक दावा पेश किया गया है. कई पुलिस वालों की बाइक आग के हवाले किए जाने और तोड़फोड़ किए जाने की बात कही गई है. हिंसा ग्रस्त अटाला और उसके आसपास के इलाकों में 10,000 से ज्यादा पुलिस-पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किए जाने का खर्च दिए जाने की मांग की गई है. 


UP Violence: प्रदर्शन के तरीके और पत्थरबाजी के सवाल पर भड़के तौकीर रजा, जुबान संभाल कर बात करने की दी धमकी


गठित होगी कमेटी
इन जवानों के वेतन और इनके खाने पर होने वाले खर्च की भरपाई दंगाइयों से वसूल कर पुलिस महकमें को देने का दावा पेश किया गया है. अफसरों के मुताबिक दंगाइयों से तकरीबन एक करोड़ रुपए की धनराशि वसूले जाने की तैयारी की गई है. अफसरों के मुताबिक उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. वह चाहे उनकी संपत्ति से हो या किसी अन्य स्रोत से.


हिंसा करने वालों को कड़ा सबक सिखाए जाने की कवायद के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है. इन तीन दावों पर क्लेम कमिश्नर जल्दी कमेटी गठित कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Violence: सात आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, अब पेट्रोल पंप और गेस्ट हाउस भी हो रही जांच