Prayagraj Violence Update: प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर
Prayagraj News: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की.
Prayagraj Violence: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की. हिंसा के छठें दिन डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने अटाला क्षेत्र का जायजा लिया. एसएसपी ने कहा वीडियो और सीसीटीवी और नामजदगी के आधार पर 40 अन्य आरोपी चिन्हित, किए गए हैं. अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं. फरार आरोपी जल्द पुलिस या न्यायालय के सामने नहीं आते हैं तो कोर्ट से वारंट आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. चिन्हित किए गए आरोपियों के पोस्टर तैयार हो चुके हैं. जल्द उनके पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे,ताकि आम जनता के माध्यम से उनकी पहचान हो सके.
एसएसपी के मुताबिक आने वाले जुमे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. लोगों को समझाने बुझाने की प्रक्रिया जारी है. कार्रवाई अभी जारी रहेगी,किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. हिंसा में पॉलिटिकल कनेक्शन पर एसएसपी बोले,किसी राजनीतिक दल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी. राजनीतिक दलों से जुड़े जिन लोगों का नाम सामने आया है उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को आन रिकार्ड लेकर उन्हें बुक किया जाएगा. गिरफ्तार न होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.
मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर में मिले असलहे
घटना के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर में मिले असलहे को लेकर करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. घर में जो आपत्तिजनक पर्चे मिले थे उसको भी जांच में शामिल किया गया है. पर्चे पर लिखा था कि अटाला पहुंचना है, जो रोकेगा उस पर वार करना है अदालत पर भरोसा नहीं है. पुलिस इसको को जांच में शामिल कर रही है. पुलिस पता लगाएगी कि कितने टाइप शुदा पर्चे छपे थे कहां कहां बांटे गए थे.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
एसएसपी ने कहा है कि पुलिस या प्राइवेट लोगों की जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, आगजनी की गई और जो ड्यूटी आ लगी है पुलिस की. एक करोड़ से ज्यादा की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी. दवा प्राधिकरण के माध्यम से सूची बन रही है, वसूली की जाएगी. एसएसपी के मुताबिक जो भी आरोपी हैं उनकी कुंडली तैयार की जा रही है. अब तक दो आरोपियों के मोबाइल एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं.
मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद और अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद का मोबाइल जांच के लिए भेजा गया है. एसएसपी के मुताबिक कुछ मैसेजेस मोबाइल से डिलीट किए गए हैं. उसे रिकवर कराया जाएगा. हिंसा के पीछे जो भी चेहरे हैं उन्हें बेनकाब किया जाएगा. मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद की बेटी आफरीन फातिमा के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को लेकर कहा कि आफरीन फातिमा भी जांच के दायरे में है. इसलिए उसकी तमाम भड़काऊ पोस्ट की भी जांच की जा रही है.
डीएम संजय खत्री ने कही ये बात
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर डीएम संजय खत्री ने कहा कि अटाला क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है. क्षेत्र के जो सम्मानित लोग हैं उनको पुलिस प्रशासन आश्वस्त किया है, जो लोग हिंसा में शामिल हैं. उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई होगी. वीडियो फुटेज में जिन लोगों के चेहरे आए हैं व नाम आए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी कार्रवाई के बारे में तय करेगी.
डीएम के मुताबिक मंगलवार के धर्म गुरुओं व अन्य लोगों से बातचीत की थी. डीएम के मुताबिक अब धीरे-धीरे दुकानें भी खुल रही हैं. पूरे क्षेत्र की गश्त की गई है और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. हिंसा ग्रस्त इलाके में पैदल मार्च किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी वीडियो रिकॉर्डिंग चालू रहेगी. आस-पास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है, जो भी एंट्री पॉइंट हो सकती हैं. वहां पर बैरियर लगाए गए हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति आकर यहां कोई उपद्रव न कर सके. सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस और प्रशासन की नजर है. पुलिस और प्रशासन के साथ ही पब्लिक के लोग भी सोशल मीडिया पर निगरानी कर रहे हैं. कोई अगर भड़काऊ मैसेज फॉरवर्ड कर रहा है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो सम्मानित नागरिक हैं उनकी ओर से भी अपील की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी तरह का कोई भी भड़काऊ बयान न जारी हो. डीएम के मुताबिक पेश इमाम ने भी लोगों को मैसेज कर दिए हैं. अगर कोई भड़काऊ मैसेज आता है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत कराएंगे. डीएम के मुताबिक प्रशासन और पुलिस का पूरा फोकस अगले जुमे की नमाज को लेकर है.
ये भी पढ़ें-