Prayagraj Weather Update: प्रयागराज में गर्मी ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत
UP Weather News: संगम नगरी प्रयागराज के लोग इन दिनों भीषण गर्मी और लू की मार झेलने को मजबूर हैं. पिछले कई दिनों से तापमान 47 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है.
Prayagraj Weather Update News: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. गर्मी के पिछले सभी रिकार्ड टूटने से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है. प्रयागराज में पूरे दिन आसमान से आग बरसती रहती है. लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. जबकि उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन किए रहती है.
प्रयागराज में पिछले कई दिनों से तापमान 47 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है. इस सीजन में दो से तीन बार अधिकतम तापमान 48 डिग्री के रिकॉर्ड को पार कर गया है. दिन के अलावा रात का न्यूनतम तापमान भी यहां 33 और 34 डिग्री से नीचे नहीं जा रहा है. पिछले सौ सालों में यह पहला मौका है, जब रात का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री से नीचे नहीं गया है. कहा जा सकता है कि यहां इन दिनों ना तो दिन में चैन है और ना ही रात को आराम मिल रहा है.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जबरदस्त गर्मी के चलते प्रयागराज में पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोग बेहद जरूरी होने पर घरों से बाहर निकलते हैं. जो लोग मजबूरी में बाहर निकलते हैं वह भी पूरे एहतियात के तौर पर अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों को गमछे व दुपट्टे से ढके रहते हैं. ठंडा पानी व दूसरे पेय पदार्थ साथ रखते हैं. इसके बावजूद बाहर निकलते ही मौसम करंट सा मारता रहता है.
गर्मी की वजह से तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर बीमार हो रहे हैं. अस्पतालों की ओपीडी मरीजों की भीड़ से भरी हुई है. गर्मी के चलते किसी को स्किन की प्रॉब्लम हो रही है तो किसी को आंखों की तो कोई डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहा है तो किसी को बुखार आ रहा है. बीपी और शुगर वाले मरीजों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.
25 जून तक मानसून आने की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रयागराज के लोगों को अगले 5 से 7 दिनों तक इस भीषण गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. गर्मी अभी कई और दिन अपना कहर बरपाएगी. यहां मानसून 25 जून के आसपास ही आने की उम्मीद है. यानी प्रयागराज के लोगों को अभी एक हफ्ते और गर्मी का सितम झेलना होगा. गर्मी से परेशान लोग अब भगवान से रहम की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में हो गई मानसून की एंट्री! इस जिले में हुई जोरदार बारिश, ठंडी हवाओं ने दी राहत