प्रयागराज: एसएचओ निजामाबाद अनवर अली का व्हाट्सएप चैट वीडियो वायरल हो रहा है. चैट में पैसे के लेनदेन की बात हो रही थी और अभियुक्त की मदद की बात हो रही थी. एक महीने पहले मुकदमा लिख गया था, जिसमें अभियुक्त और उसके पिता आरिफ पर रेलवे टिकट जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पिता को जेल भेज दिया गया था और पुत्र अभियुक्त वासिफ फरार चल रहा था. वासिफ ने दो दिन पहले दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.


दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम
दो दिन पहले चकिया में चाकू से गोदकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुख्य अभियुक्त वासिफ है. अभियक्त का पिता एक माह पूर्व रेलवे टिकट में जलसजी के मामले में जेल भेजा जा चुका है और वासिफ फरार चल रहा था. जिसने दो दिन पहले चकिया गांव में दोहरे हत्त्याकांड को अंजाम दिया. जिसमें दो युवक की मौत हुई और एक कि हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है.


वायरल हुआ वीडियो
हत्या के आरोपी के पिता आरिफ की व्हाट्सएप चैटिंग एसएचओ अनवर अली के साथ होने की बात सामने आई. दोहरे हत्त्याकांड के आरोपी वासिफ ने भी एसएचओ से चैटिंग की जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसएचओ अनवर अली को बुधवार सुबह लाइन हाजिर कर दिया और मामले का जांच एसपी सिटी को सौंप दी है.



यह भी पढ़ें:



हाथरस केस के बाद भी नहीं सुधरी यूपी पुलिस, आगरा में रेप पीड़िता को थाने में बिठाए रखा, समझौते का बनाया दबाव


CBI ने हाथरस में बनाया अपना कैंप ऑफिस, आरोपियों और पीड़िता के परिवार से पूछताछ समेत ये होगी रणनीति