Varanasi To New Delhi Vande Bharat Express: संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) के लोगों को दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मिलने के आसार बढ़ गए हैं. इसका संचालन भी वाराणसी (Varanasi) से नई दिल्ली (New Delhi) के बीच होगा. यह शाम के बजाय सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी.
रेलवे बोर्ड सूत्रों के मुताबिक वाराणसी से यह वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे चलाए जाने की तैयारी है. तकरीबन डेढ़ घंटे में यह प्रयागराज पहुंच जाएगी. ट्रेन यहां सुबह 7.30 बजे आएगी और दो मिनट रुककर कानपुर के लिए रवाना हो जाएगी. सुबह 9:30 बजे ट्रेन कानपुर पहुंचेगी. यहां भी इसका स्टॉप दो मिनट का ही होगा.
दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंच जाएगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी. यहां से ट्रेन तीन बजे वापस वाराणस के लिए रवाना हो जाएगी. दिल्ली से चलकर वंदे भारत शाम 7:30 बजे कानपुर और रात 9:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. रात 11 बजे ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन का संचालन इसी साल शुरू हो जाएगा. देश की पहली वंदे भारत भी प्रयागराज के रास्ते संचालित हो रही है. यह देश की एकमात्र ऐसी ट्रेन है, जिसकी औसत स्पीड उत्तर मध्य रेलवे जोन में 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की है. दिल्ली से यह सुबह छह बजे और वाराणसी से दोपहर तीन बजे चलती है.
इसी तर्ज पर यदि अब दूसरी वंदे भारत चलती है तो उसका वाराणसी से समय सुबह छह बजे और नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे रहेगा. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि इस संबंध में तैयारी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि रीवा से भी एक वंदे भारत शुरू होगी, जो इंदौर तक चलेगी. प्रयागराज से गोरखपुर तक भी वंदे भारत शुरू हो सकती है.