Prayagraj Crime News: यूपी के प्रयागराज जनपद में एक युवती की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों की नींद खुली तो कमरे के भीतर चारपाई पर युवती का खून से लथपथ शव देखा. शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. शोरगुल आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए. घटना की जानकारी पूरामुक्ति पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश सिंह भी फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे.
पूरामुक्ति थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव निवासी संतलाल सोनकर मेहनत मजदूरी करता है. बीती रात को परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया. इसके बाद उसकी बेटी काजल सोनकर (19) पीछे के कमरे में सोने के लिए चली गई थी. संतलाल बरामदे में परिवार के साथ सो रहा था. रात में किसी ने काजल के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी परिजनों को रात में नहीं हुई. सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो वह कमरे के भीतर गए और नजारा देखकर दंग रह गए. बेटी का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देख कोहराम मच गया. शोर सुन मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पूरामुक्ति थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश सिंह फील्ड यूनिट एवं डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे. फील्ड यूनिट ने तमाम साक्ष्य एकत्रित किया. परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ किया. परिजनों ने बताया कि उसका पड़ोस के एक युवक ने प्रेम प्रसंग था. जानकारी होने पर परिजनों ने उसका मोबाइल और सिम तोड़ दिया. पुलिस प्रेम प्रसंग के मामले को भी अहम कड़ी मानकर जांच में जुटी है. युवती की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी दिनेश सिंह ने दी ये जानकारी
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि हरिरामपुर गांव में एक युवती की धार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई है. उसका शव कमरे के भीतर मिला है. उसके परिवार के लोग आगे बरामदे में सो रहे थे. युवती का पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग था. वह चोरी चुपके युवक से बातचीत करती थी. कुछ दिन पहले परिजनों ने उसका मोबाइल सिम तोड़ दिया था. पुलिस प्रेम प्रसंग को भी अहम कड़ी मानकर जांच में जुटी है.
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता