Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले हुआ 'कुंभ' और 'गंगा' का जन्म, मेले में मजदूरी करती हैं इनकी मां
Maha Kumbh 2025 in Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केंद्रीय अस्पताल बनाया गया है. इसी अस्पताल में यहां मजदूरी करने वाली दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है.
Prayagraj News Today: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अस्पताल समेत कई खास इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ शुरू होने से पहले यहां पर 'कुंभ' और 'गंगा' का आगमन हुआ है.
दरअसल, महाकुंभ में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल में दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. चिकित्सकों की मदद से दोनों महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है. इन दोनों नवजात बच्चों के परिजनों की सहमति से उनका नाम 'कुंभ' और 'गंगा' रखा गया है.
दो महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
कौशांबी की रहने वाली सोनम नाम की महिला की रविवार (29 दिसंबर) की देर शाम महाकुंभ में बने केंद्रीय अस्पताल में डिलेवरी हुई. सोनम ने एक बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर्स और अस्पताल के दूसरे स्टाफ ने परिवार वालों की सहमति से इस बच्चे का नाम कुंभ रखा है.
कुंभ के जन्म के कुछ घंटे बाद ही बांदा जिले की शिवकुमारी ने भी महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. महाकुंभ के अस्पताल में इस बच्ची का जन्म आज यानी सोमवार (30 दिसंबर) सुबह को हुआ है. इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया है.
जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य
महाकुंभ के अस्पताल में जन्म होने की वजह से बच्चों के नाम कुंभ और गंगा रखे गए हैं. महाकुंभ अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कौशिक के मुताबिक दोनों महिलाएं और उनके बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, फिर भी ऐहतियातन उनकी निगरानी की जा रही है.
डॉक्टर मनोज कौशिक ने बताया कि दो अन्य गर्भवती महिलाएं भी अस्पताल में आई हुई हैं, समय पर इनकी भी डिलीवरी कराई जाएगी. उनके मुताबिक महाकुंभ के इस अस्थाई अस्पताल में ऑपरेशन की भी व्यवस्था है.
मेला क्षेत्र में मजदूरी करती हैं महिलाएं
बताया जा रहा है कि महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली दोनों महिलाएं मेला क्षेत्र में कामगार थीं. यह अपने परिवार के साथ यहां मजदूरी का काम करती थी.
ये भी पढ़ें: Watch: BJP के लोगो वाली तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, दो KM तक सड़क पर घसीटा