Turkey Syria Earthquake: प्रयागराज में तुर्किए-सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिये मांगी गई दुआएं, मस्जिद के बाहर जुटे नमाजी
UP News: तुर्किए और सीरिया में आये भूकंप में हजारों लोगों की जानें चली गई. इस भूकंप से पीड़ित परिवारों के लिए संगम नगरी में नमाज के बाद नमाजियों ने सलामती की दुआ मांगी.
![Turkey Syria Earthquake: प्रयागराज में तुर्किए-सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिये मांगी गई दुआएं, मस्जिद के बाहर जुटे नमाजी Prayagraj worshipers prayed for the earthquake victims of Turkey and Syria outside the mosques Turkey Syria Earthquake: प्रयागराज में तुर्किए-सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिये मांगी गई दुआएं, मस्जिद के बाहर जुटे नमाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/d48fdebc317fdd038401a9355e2a690f1676033602994561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: तुर्किए और सीरिया में भूकंप हजारों लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप से पीड़ित परिवारों के लिए लेकर संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में दुआ मांगी गई. यहां जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने सलामती की दुआ मांगी. शहर की कई मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद विशेष दुआ की गई. चौक स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने अल्लाह से दुआ मांगी. बहादुरगंज स्थित मस्जिद में भी दुआ मांगी गई. दोनों मस्जिदों के बाहर नमाजियों ने हाथ में पोस्टर लेकर विशेष प्रार्थना की. इस भूकंप से पीड़ितों के लिए हर जगह दुआएं मांगी जा रहा है. इस दौरान हर जगह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
हजारों लोगों की हुई मौत
बता दें कि तुर्किए और सीरिया में आये भूकंप की कीफी डरावनी तस्वीरें सामने आई थी. ऐसा लग रहा था जैसे हर जगह बस मलबों का ढ़ेर हो. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह धराशाई हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में चीख-पुकार उन मलबे में ही गुम हो गई. इस भूकंप में मरने वालों की संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही थी. बचावकर्मियों को एक अपार्टमेंट ब्लॉक से बड़ी संख्या में लाशें मिली थी. नूर्दगी (Nurdagi) 7.8 तीव्रता के भूकंप के केंद्र के करीब था, ऐसे में इस शहर के आसपास के इलाके में काफी ज्यादा नुकसान हुआ.
नूर्दगी के आसपास मुख्य सड़कों पर पुल ढह गए और भूकंप में मस्जिद के गुंबद जमीन पर गिर गए. मृतकों की कोई निश्चित संख्या नहीं बताई है, लेकिन बड़ी संख्या में यहां भूकंप की चपेट में आकर मारे गए. दोनों देशों में भूकंप से प्रभावित शहरों और कस्बों में पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तुर्किए में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर रहे. बता दें कि इन भारत ने देशों में राहतकार्य के लिए टीम भेजी.
ये भी पढ़ें: UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)