प्रयागराज: योगी सरकार का एलान, शिक्षक भर्ती के रसूखदार दोषियों के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 69 हजार टीचर्स की भर्ती में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार टीचर्स की भर्ती में हुई कथित गड़बड़ियों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों के रैकेट का पूरी तरह पर्दाफाश किया जाएगा. इस मामले में गड़बड़ी करने वाले चाहे कितने भी रसूखदार हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाहे सत्ताधारी बीजेपी से जुड़े हुए हों या फिर किसी सहयोगी पार्टी के, वह कतई बच नहीं पाएंगे. इस मामले में कानून अपना काम करेगा.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के शुक्रवार के आदेश पर कानूनी राय लेकर उसका पालन कराएगी. उनके मुताबिक पिछली सरकारें आरोपियों का खुलकर बचाव करती थीं. सरकार में बैठे लोग ही गड़बड़ियों में शामिल होते थे, लेकिन इस सरकार में हर शिकायत पर ठोस कार्रवाई हो रही है. उन्होंने इस मामले में प्रियंका गांधी द्वारा की जा रही बयानबाजी को भी गलत बताया.
गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले रैकेट का सरगना बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस से जुड़ा हुआ था और विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट का प्रबल दावेदार था. इसके साथ ही कॉलेज चलाने वाले बीजेपी का एक नेता भी एसटीएफ के रडार पर है. यह नेता कुछ महीने पहले टीईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था और पिछले हफ्ते ही जमानत पर जेल से छूटा है.