Prayagraj Today News: संगम नगरी प्रयागराज के रहने वाले एक मुस्लिम युवक जिया पंजतन को पैसों के लिए थाईलैंड में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. जिया के परेशान परिजनों ने केंद्र सरकार और भारतीय उच्च आयोग से मदद की गुहार लगाई है. जिया पंजतन की बहन कनीज पंजतन ने रिहा कराने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय उच्चायोग को ईमेल भेजा है.
कनीज पंजतन के मुताबिक भाई जिया की आखिरी कॉल सोमवार 22 जुलाई को आई थी. व्हाट्सएप कॉल पर जिया ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे होटल से लाकर किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और रिहा करने के बदले 22 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. बिना रुपये दिए उसे नहीं छोड़ा जाएगा. इतना कहने के बाद उसका फोन कट गया और दोबारा उससे संपर्क नहीं हो सका है. इस कॉल के आने बाद से परिवार वाले दहशत में हैं. परिजन जिया के साथ अनहोनी होने की आशंका से डरे हुए हैं.
नौकरी का झांसा देकर बुलाया थाईलैंड
परिवार वालों के मुताबिक जिया पंजतन दो साल पहले दुबई में नौकरी करने गया था, जहां पर उसने वेयर हाउस कंपनी और बैंक में नौकरी की. इसी बीच उसे चीन की कंपनी में नौकरी का ऑफर मिला. उसे थाईलैंड में नौकरी जॉइन करने के लिए बुलाया गया था, जहां पर नौकरी जॉइन करने के लिए वो दुबई से 10 जुलाई को हैदराबाद वापस आया. वहां से 11 जुलाई को थाईलैंड की फ्लाइट पकड़कर वहां चला गया.
युवक के साथ पांच लोग और हैं वहां मोजूद
थाईलैंड में बैंकॉक पहुंचने के बाद 13 जुलाई को परिवार वालों से बात किया था. उसने बताया था कि वो बैंकॉक के एक होटल में पहुंच गया है और कमरे है, जहां पर उसके साथ 5 लोग और मौजूद थे. जिया की बहन कनीज के मुताबिक 14 जुलाई से उसके भाई का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था, जिससे उनका पूरा परिवार सहमा हुआ था और दस दिन से परेशान है.
ये भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव? अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान