प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. देशभक्ति में डूबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने संगम तट पर रेत से तिरंगे के बीच राफेल विमान का मॉडल बनाया है.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संगम तट पर बनाया गया राफेल विमान का मॉडल संगम आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रेत पर तिरंगे की डिजाइन बनाई गई है और उसके ऊपर राफेल लड़ाकू विमान का डिजाइन बनाया गया है.


एक तरफ जहां राफेल विमान को लेकर संगम वासी भारतीय सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहें हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरहद पर तैनात सैनिकों के मनोबल को भी बढ़ाया जा रहा है.


सैंड आर्ट बनाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अजय गुप्ता का कहना है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस देशवासियों के लिए बेहद खास है. इस साल हमारी सैन्य शक्ति में इजाफा हुआ है. देश के सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संगम तट पर तिरंगे के बीच में सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान राफेल का मॉडल बनाकर खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहें है.


यह भी पढ़ें:



Independence Day: सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


Independence Day: क्रांतिकारियों के बलिदान का गवाह है प्रयागराज का फांसी इमली, आज बदहाली का शिकार