Maha Kumbh 2025 Mausam: महाकुंभ में कैसा रहेगा अगले तीन दिन का मौसम? 2 डिग्री कम हो सकता है पारा, यहां जानें डीटेल्स
UP News: महाकुंभ 2025 में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरने अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. इसके अलावा रात के समय घना कोहरा होने की संभावना जाहिर की गई है.
Maha Kumbh 2025 Weather: पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ ही आज से दुनियां के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आगाज हो गया है. 13 जनवरी के दिन ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. इस बीच मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 13,14,15 और 16 जनवरी के अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.
आईएमडी लखनऊ की तरफ से प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र को लेकर जारी अलर्ट में बताया गया कि, 13 जनवरी को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि, 13 जनवरी सोमवार को कहीं-कहीं देर रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 14 जनवरी को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि, इस दिन अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 09-11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ क्षेत्र में कहीं-कहीं देर रात व सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी 50-200 मीटर रहने की संभावना है.
कोहरे की वजह की से घटेगी विजिबिलिटी
इसके अलावा 15 जनवरी को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि, 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 09-11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ क्षेत्र में कहीं-कहीं देर रात व सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी 50-200 मीटर रहने की संभावना है. इसी तरह 16 जनवरी को अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 09-11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ क्षेत्र में कहीं-कहीं देर रात व सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी 50-200 मीटर रहने की संभावना है. मौसम में आने वाले परिवर्तनों को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज में ई-रिक्शा और टैक्सी वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, नहीं ले पाएंगे इससे ज्यादा किराया, रेट तय