Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को लेकर आई बड़ी खबर, फिर मिली करोड़ों की संपत्ति
UP News: माफिय अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं. पुलिस को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट का पता चला है.
Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही है. पुलिस को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट का पता चला है. अब पुलिस इस फ्लैट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. पुलिस राजस्व विभाग की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फ्लैट किसके नाम पर खरीदा गया है. इस संपत्ति की कीमत मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.
माफिया अतीक अहमद की मौत को एक साल से ऊपर का समय बीत चुका है. मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं. पुलिस को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट का पता चला है. पुलिस इस फ्लैट के बारे में जानकारी जुटा रही है.पुलिस राजस्व विभाग की मदद से यह पता लगा रही है कि फ्लैट किसके नाम से खरीदा है. सूत्रों के मुताबिक 70 लाख में अतीक अहमद ने यह फ्लैट खरीदा था, जिसकी मौजूदा समय में कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है.
पिछले साल 15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या
पुलिस जल्द ही इस संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति हासिल करेगी. अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट में फ्लैट को कुर्क कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक अतीक अहमद की करोड़ों की कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया है. पुलिस ने नोएडा में अतीक अहमद का करोड़ों का आलीशान मकान मन्नत को कुर्क किया गया है.एक राजमिस्त्री के नाम की गई 12 करोड़ की जमीन भी कुर्क की गई है.जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम बंगाल होटल के पास मिली बेशकीमती जमीन भी कुर्क करने की तैयारी है.माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 23 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll के नतीजों से खुश नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम! कर दिया बड़ा दावा