लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर जू में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. ऐसे में अब लखनऊ चिड़ियाघर में पूरा एहतियात बरता जा रहा है. राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में पक्षी गृह को फिलहाल दो हफ्ते के लिये बंद कर दिया गया है और यहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही पक्षियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. लखनऊ चिड़ियाघर में अलग-अलग 50 प्रजातियों के तकरीबन 350 पक्षी मौजूद हैं. इसके अलावा यहां मांसाहारी जानवरों को चिकन और अंडे देना भी बंद कर दिया गया है.
कानपुर में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत
आपको बता दें कि, कानपुर चिड़िया घर में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है. यहां जंगली मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लिहाजा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पक्षियों के बाड़े को भी सील किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरे यूपी में अलर्ट किया गया है.
बंद की गईं दुकानें
यही नहीं, बर्ड फ्लू के चलते कानपुर में जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जनपद में सभी चिकन की दुकानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा ये आदेश दिया गया है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि हमें आदेश मिला है कि दुकान बंद रखी जाए. हम सभी इसका पालन कर रहे हैं. दुकानदार ने कहा कि हम नहीं जानते कि दुकान अब दोबारा कब खोलेंगे.
ये भी पढ़ें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में लेकिन रहना होगा सतर्क