लखनऊः यूपी के बलरामपुर में एक मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों के चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के लालाजोत लैबुड्डी गांव की बताई जा रही है. यहां के करीब 100 साल पुराने राम जानकी मंदिर में राम, जानकी, हनुमान, लक्ष्मण, भरत और शतुघ्न की 6 बेशकीमती मूर्तियां स्थापित थीं.


मंदिर में चोरी


बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित राम, जानकी और हनुमान की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. मूर्तियां भारी होने के कारण चोर सिर्फ तीन ही मूर्ति ले जा सके. साल 2001 में भी इस मंदिर की सभी 6 मूर्तियां गायब हो गई थी लेकिन अगले ही दिन सभी मूर्ति मंदिर के सामने कुएं से बरामद कर ली गई थीं.


पुलिस कर रही जांच


बताया जा रहा है कि मंदिर की सौ बीघे जमीन का विवाद भी कई सालों से चल रहा है. जो मूर्तियां चोरी होने का कारण हो सकता है. विमलेश और सहजराम नाम के दो चैकीदार मंदिर की पहरेदारी करते थे लेकिन जिस रात मूर्तियां चोरी हुई एक ही चैकीदार मौजूद था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मंदिर से साक्ष्य संकलन कर मंदिर का ताला चाभी अपने कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.



इसे भी पढ़ेंः
ट्रैक्टर मार्च: शख्स के जरिए किसान नेताओं का दावा- चार किसान नेताओं को गोली मारने की रची गई थी साजिश




कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर बने रहेंगे JNU के वीसी, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी