सीतापुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को भगाया, सड़क पर हुआ बच्चे का जन्म
यूपी के सीतापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल से उस समय भगा दिया गया जब वो दर्द से कराह रही थी। गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया।

सीतापुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सिधौली तहसील के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन पर बदसलूकी का भी आरोप लगा है। आरोप है कि 9 माह की गर्भवती को अस्पताल से उस समय भगा दिया गया जब वो दर्द से कराह रही थी। 3 घंटे सड़क पर तड़पडने के बाद गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के एडीशनल सीएमओ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल चिकित्सा अधिकारी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पूरा मामला सिधौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

