लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद में पड़ोसियों ने छह महीने की गर्भवती महिला को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने पति की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
हुई थी मामूली कहासुनी
मामला विभूतिखंड थानाक्षेत्र का है। यहां मूलरूप से बहराइच के वसंतपुर गांव निवासी शुभम सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। शिवम पास में ही अंडे का ठेला लगाता था। शनिवार को ठेला लगाने को लेकर पड़ोसी हुकम सिंह उर्फ सुरेश सिंह के बेटे नरेश सिंह की शुभम से कहासुनी हो गई। इसके बाद नरेश ने घर जाकर पिता हुकुम को घटनाक्रम बढ़ा चढ़ाकर बताया। इसपर गुस्से में हुकुम पत्नी मीनू सिंह को लेकर शुभम के पास पहुंच गया।
लात-घूसों से की पिटाई
आरोप है कि कहासुनी के दौरान आरती के विरोध पर दबंगों ने उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। वो छह महीने की गर्भवती थी। इसके बाद शुभम आरती को घायल अवस्था में राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रविवार की सुबह आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस पर सवाल
इंस्पेक्टर विभूतिखंड राजीव द्विवेदी के मुताबिक, दोनों पक्ष के लोगों के बीच अंडे का ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। पति की तहरीर पर आरोपी दंपती पर विभूतिखंड थाने में गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ितपरिवार में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज न करके मामले को हल्का करने के लिए गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।