Akhilesh Yadav In Deoria: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दो अक्टूबर को देवरिया में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने आ रहे हैं. पूर्व सीएम फतेहपुर गांव में प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अखिलेश यहां मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे और परिवार को सांत्वना देंगे. वहीं दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है.


प्रेमचंद यादव की बेटी ने कहा- न गिराएं घर
प्रेमचंद यादव की बेटी ने अखिलेश यादव के आने से पहले से कहा कि अच्छा लग रहा है कि वे हमारे दुख में शामिल होने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे उनसे यही कहेंगी कि ये जो घर बना है. मेरे बाबा ने बनवाया है. फौज में थे वो और देश की सेवा की है. उनका घर गिराया जा रहा है. मैं उनसे यही कहूंगी कि मेरा घर न गिराया जाए.


सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से भी करेंगे मुलाकात
देवारिया दौरे के दौरान अखिलेश यादव सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देंगे. जब प्रेमचंद यादव की बेटी से इसको लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वे उनके घर जा रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ परिवार है. हमारी तरफ कोई नहीं हैं. उन्होंने मांग की है कि मेरे पापा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिये.


ये भी पढ़ें: UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला, अखिलेश यादव को इस बात के लिये दिया धन्यवाद