मुरादाबाद: एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक विधायक दल के चुनाव के लिए मुरादाबाद की चारों तहसील में 12 मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए होगा. मतदान केंद्र पर आने वाले 798 शिक्षक मतदाताओं को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. मास्क लगाना जरूरी होगा, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश मिलेगा.
मुरादाबाद में 12 मतदान केंद्र बनाए गए
एडीएम प्रशासन मुरादाबाद ने बताया की मुरादाबाद में 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तहसील सदर क्षेत्र में 7 मतदान केंद्र हैं. बिलारी तहसील में 2 मतदान केंद्र हैं. 2 मतदान केंद्र ठाकुरद्वारा में हैं. एक मतदान केंद्र तहसील कांठ में है. कुल 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 12 मतदान केंद्रों के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, सभी मतदान कर्मी 30 नवंबर को तहसील मुरादाबाद से प्रस्थान करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा
कोविड-19 की गाइडलाइंस के नियमों का पालन करते हुए एक वाहन में दो मतदान केंद्र के नियुक्त पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री लेकर रवाना किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा, मास्क लगाए जाएंगे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, मतदाता पूरी तरह स्वास्थ है, तभी उसे अंदर जाने दिया जायेगा. मतदाता सुबहा 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: