Uttarakhand Assembly Session: आगामी 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र की तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, आगामी 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, इसके लिए विधायकों द्वारा प्रश्न भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है, अभी तक 593 प्रश्न विधायकों द्वारा भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, कोरोना की वजह से पिछले दौरान कुछ समस्याएं थी, लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य गई है और अब विधायकों के आने का सिलसिला विधानसभा में भी शुरू हो गया है, इसलिए प्रश्नों की मूल प्रतियां भी ली जा रही हैं. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैण में सत्र को लेकर भी कहा कि, इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत हुई थी, लेकिन क्योंकि इस वक्त बरसात का मौसम है, गैरसैण में आने जाने में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए इस बार का मानसून सत्र देहरादून में ही रखा जा रहा है.


70 फीसदी रोजगार उत्तराखंड के लोगों को मिले 


वहीं, उत्तराखंड के उद्योगों में राज्य के युवाओं को 70 फीसदी रोजगार देने के मामले में विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने 10 दिन में रिपोर्ट तलब की है. जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन राज्य गठन के बाद से राज्य में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में 70 फीसदी के फार्मूले को फॉलो नहीं किया जा रहा है.


अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट


इस वजह से विभागीय सभी अधिकारियों से 10 दिन के अंदर यह रिपोर्ट मांगी गई है कि, राज्य में स्थापित उद्योगों में उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को कितना रोजगार मिला है. इसके साथ ही मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के युवाओं को उत्तराखंड में अधिक से अधिक रोजगार दिया जा सके, वहीं उन्होंने कोरोना के दौरान उद्योगों को आई दिक्कतों के समाधान के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें.


Pegasus Issue: मायावती का केंद्र सरकार पर निशाना, सुप्रीम कोर्ट से किया जांच का अनुरोध