Deepotsava 2022: अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी शुरू, राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 15 लाख से ज्यादा दीपक
अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. पूरे अयोध्या में इस बार 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या रहे हैं.
Deepotsava 2022: अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही अयोध्या के राम की पैड़ी को सजाने और संवारने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है. राम की पैड़ी के घाटों की साफ सफाई करने का काम भी शुरू हो गया है. इस बार राम की पैड़ी पर 15 लाख से ऊपर दीपक जलाए जाएंगे. दीपकों को राम की पैड़ी पर रखा जा रहा है. यही दीपक 23 अक्टूबर को राम की पैड़ी की शोभा बढ़ाएंगे.
इन्हीं दीपों से एक बार फिर राम की पैड़ी जगमग होगी. वहीं पूरे अयोध्या में इस बार 17 लाख दीपक जलाकर के एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है.
अयोध्या एक बार फिर त्रेता युग की अयोध्या दिखाई देगी. इस बार यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या रहे हैं. दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही है. जगह जगह पर लाइटिंग साउंड सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इस बार यहां कई प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जो अपने में अलौकिक और अद्भुत होंगे.
दीपकों को घाट पर पहुंचाया जा रहा
वहीं दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो दीपक राम की पैड़ी पर बिछाए जाने हैं उन दीपकों को स्टोर करके रखा गया था. उन दीपकों को घाट पर पहुंचाया जा रहा है. कल से दीपकों को बिछाने का काम शुरू हो जाएगा .
उन्होंने कहा हमारी जो तैयारी है वह लगभग पूरी हो गई है. परसों दीपकों में तेल और बाती डालने का काम किया जाएगा और 23 तारीख को दीपक को पूरी तरह से बिछा दिया जाएगा. इसके बाद दीपकों की काउंटिंग होगी. उन्होंने कहा एक बार फिर दीपोत्सव में नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.
PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूजा-पाठ, अब जाएंगे बदरीनाथ