Kedarnath Yatra 2022: भगवान केदारनाथ धाम में अब बर्फ काफी कम हो गई है जिसे देखते हुए केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई हैं. मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. पैदल मार्ग से बर्फ को पूरी तरह हटा दिया गया है ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं  को किसी तरह की परेशान न हो. बाबा केदारनाथ के कपाट 6 मई से खुलेंगे. 


केदारनाथ यात्रा की तैयारियां तेज


गर्मियों में बाबा केदारनाथ की होने वाली यात्रा को देखते हुए गौरीकुंड-केदारनाथ से बर्फ को हटाकर पैदल मार्ग आवाजाही के लायक बना दिया गया है. इन दिनों केदारनाथ में मौसम एकदम साफ हो गया है जिसके देखते हुए कई महीनों से बंद पड़े पुनर्निर्माण कार्य का दूसरा चरण भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर फिलहाल बर्फ काफी कम हो चुकी है. बहुत कम ऐसी जगह है जहां कुछ बर्फ जमी हुई है. ऐसे में अब 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा की तैयारियां करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. 


केदारनाथ से हट चुकी है बर्फ


केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. दूसरे चरण में अब धाम में पेयजल, संचार और विद्युत आपूर्ति सुचारू की जायेगी. इसके लिये विभिन्न विभागों की टीमों का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ हो गया है. मंदिर परिसर से बर्फ एकदम साफ हो चुकी है कुछेक जगह ही ऐसी हैं जहां एक या दो फीट बर्फ जमी है. गर्मी शुरू होते ही बर्फ भी पिघलने लगी है.


रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हाईवे का भी निरीक्षण किया गया है. यात्रियों के लिये पर्यटक पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Hapur Crime: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद


लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी का मामला, अश्लील बातें रिकॉर्ड कर युवक को किया ब्लैकमेल