रुड़की नगर चुनाव निगम को लेकर तैयारियां तेज, नए मतदाताओं को है विकास की चाह Roorkee News
22 नवम्बर को रुड़की निकाय में मतदान होना है और 24 नवम्बर को रुड़की निगम निगम को दूसरा मेयर मिल जाएगा। मतदाताओं में चुनावी माहौल को लेकर काफी उत्साह है।
रुड़की, एबीपी गंगा। रुड़की नगर चुनाव की रणभेरी बजते ही चुनावी माहौल गरमा गया है। इस बार नगर निगम क्षेत्र मे 20 नए वार्ड जोड़े गए हैं जिनमें अधिकतर ग्राम पंचायत क्षेत्र शामिल हैं। बता दें कि नगर निगम में नए क्षेत्र जुड़ने से 40 वार्डों में चुनाव होने जा रहे हैं। साथ ही 1 लाख 40 हजार मतदाता अपने शहर की छोटी सरकार को चुनेंगे। वहीं, ग्राम पंचायत से नया वार्ड 9 मोहनपुरा उत्तरी नगर निगम मे शामिल हो गया जिसमें 4422 मतदाता हैं जो अपना पार्षद और मेयर भी चुनेंगे।
नए क्षेत्र वार्डों के मतदाताओं ने ABP गंगा से कहा कि क्षेत्र को नगर निगम में जुड़ने से काफी फायदा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र मोहनपुरा में जल भराव की सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि पहले के विधायक और सांसद क्षेत्र को जलभराव से निजात नहीं दिला पाए हैं लेकिन अब नगर निगम मे गांव शामिल होने से जलभराव से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।
गौरतलब, है कि मोहनपुरा के ग्रामीण मतदाताओं में अपने पार्षद और मेयर चुनने को लेकर भारी उत्साह है उनका कहना है कि उन्हें एक सुयोग और काम करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए क्योंकि आज तक वो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े रहे और जनप्रतिनिधियों ने उनके साथ छलावा किया है। उनका कहना है कि चाहे पार्षद हो या मेयर उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है और समस्याओं से अवगत कराने की सहूलियत भी होगी।
22 नवम्बर को रुड़की निकाय में मतदान होना है और 24 नवम्बर को रुड़की निगम निगम को दूसरा मेयर मिल जाएगा। वहीं, नए क्षेत्र के मतदाताओं में चुनावी माहौल को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।