उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां होने लगी है. सोमवार को बिहार से m3 क्वालटी की मशीनों को लाकर रुद्रपुर में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया. इस दौरान तहसीलदार रुद्रपुर और वीवी पेड मशीन के नोडल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे. बिहार से कल देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच कंट्रोल यूनिट 2310, बैलेट यूनिट 2720 वीपी पैड 2720 रूद्रपुर स्ट्रांग रूम में पहुंची.
विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपर में बने स्ट्रांग रूम में आज सशत्र सुरक्षा के बीच बिहार राज्य से आगामी चुनाव को लेकर m3 क्वालटी की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीपी पैड मशीनें ट्रकों से लाई गई. जिसके बाद तहसीलदार और नोडल अधिकारी की देख रेख में मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया.
अगले महीने होगी मशीनों की जांच
बिहार से कंट्रोल यूनिट 2310, बैलेट यूनिट 2720 जबकि वीपी पैड 2720 स्ट्रांग रूम में रखी गई. सभी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अगले महीने मोबाइल एप के माध्यम से की जाएगी. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पीएसी को तैनात किया जा रहा है.
नोडल अधिकारी ने दी ये जानकारी
इन मशीनों के नोडल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आज उनके पास बिहार राज्य से एम3 क्वालटी की मशीन पहुंची है. सभी मशीनों को जनपद मुख्यालय में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए पीएसी लगाई जा रही है. अगले माह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सभी मशीनों की एफएलसी की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Sachin Tendulkar ने 19 साल की उम्र में हेडिंग्ले के मैदान पर रचा था इतिहास, जानें दिलचस्प आंकड़े