Uttarakhand Election: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, इस सप्ताह जारी हो सकती है अधिसूचना
Uttarakhand Chunav: उत्तराखंड में निकाय की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं, 25 या 26 दिसंबर को चुनाव आयोग से अंतिम अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. शहरी विकास विभाग और चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. 14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करते हुए 25 या 26 दिसंबर को चुनाव आयोग से अंतिम अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना पर आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है. सभी 100 निकायों से प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद निदेशालय अपनी अंतिम रिपोर्ट रविवार को शासन को भेजने की तैयारी में है. इसके बाद, सोमवार या मंगलवार तक अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती है.
आरक्षण से संबंधित थीं अधिकांशी आपत्तियां
प्रदेश में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं. अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए. इनमें से अधिकांश आपत्तियां आरक्षण से संबंधित थीं. कई स्थानों पर उम्मीदवारों और स्थानीय जनता ने आरक्षण प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए. शहरी विकास विभाग ने इन आपत्तियों की सुनवाई करते हुए देर रात तक काम जारी रखा.
निदेशालय का कहना है कि अब लगभग सभी आपत्तियों का समाधान कर लिया गया है. रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे रविवार को शासन को भेजा जाएगा. अधिसूचना की प्रक्रिया को लेकर शहरी विकास निदेशालय और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच समन्वय बना हुआ है. निदेशालय ने साफ कर दिया है कि उसकी ओर से आपत्तियों का निपटारा करने के बाद अंतिम रिपोर्ट समय पर शासन को सौंपी जाएगी. इसके बाद 25 या 26 दिसंबर को चुनाव आयोग से अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है.
नगर निकाय चुनाव प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. ये चुनाव न केवल शहरी विकास की योजनाओं को आकार देने में योगदान करते हैं, बल्कि राज्य की राजनीति की दिशा भी तय करते हैं. मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव से स्थानीय प्रशासन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित होती है.
अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी नामांकन प्रक्रिया
चुनाव आयोग और शहरी विकास विभाग दोनों ने प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया है. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही, मतदान और मतगणना की तिथियों का ऐलान भी किया जाएगा. चुनाव आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को चुनाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
निकाय चुनावों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना में आरक्षण को लेकर कई आपत्तियां आई हैं. कुछ नगर निगमों और नगर पंचायतों में आरक्षित सीटों को लेकर विवाद हुआ है. उम्मीदवारों ने आरक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और चक्रानुसार व्यवस्था लागू करने की मांग की है.
आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश
चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाए. प्रदेश के राजनीतिक दल और उम्मीदवार अब चुनाव कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. राज्य में नगर निकाय चुनावों को लेकर जनता के बीच उत्सुकता है, क्योंकि यह स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को दिशा देने का माध्यम है.
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. शहरी विकास निदेशालय और राज्य निर्वाचन आयोग तेजी से कार्य कर रहे हैं ताकि अंतिम अधिसूचना समय पर जारी की जा सके. यह चुनाव प्रदेश की राजनीति और शहरी विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अब सभी की निगाहें 25 या 26 दिसंबर पर टिकी हैं, जब अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें