Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी सीएम योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को मेगा शो में तब्दील करने की तैयारी कर रही है. ये समारोह 25 मार्च को होगा जिसके लिए पूरे प्रदेश से बीजेपी कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग के लोग लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां योगी आदित्यनाथ सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे और उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे. 

 

बीजेपी कार्यकर्ता भी होंगे शामिल


सीएम योगी के शपथ समारोह में ब्रज क्षेत्र का संगठन भी पूरी तरह से भागीदारी करने जा रहा है. बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र से 65 में से 53 सीटें जीती हैं. साल 2017 में 57 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 53 सीटें जीतकर मजबूती से भगवा फहराया है. इस क्षेत्र के कई जिले आगरा, मथुरा, अलीगढ़ काफी मजबूती से उभरी है. इस जीत में ब्रज क्षेत्र का बड़ा योगदान हैं. बीजेपी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी का कहना है कि हरेक विधानसभा से 100-100 कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. ये लोग पार्टी का बड़ा सा झंडा लगाकर लखनऊ पहुंचेंगे. सभी वाहनों पर झंडा जरूर लगाने के लिए कहा गया है. बीजेपी ने हरेक विधानसभा से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी यहां पहुंचने का आग्रह किया है


निमंत्रण मिलने से कार्यकर्ता बेहद उत्साहित


बीजेपी विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ये सरकार जन भागीदारी से बनी है. इसलिए लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम एक बड़ा लम्हा साबित होने वाला हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल का कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर काम किया है उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने दावा किया इस समारोह में एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी.


कुल मिलाकर यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी ऐतिहासिक होने जा रही है. ऐसे में ब्रज क्षेत्र जहां से बीजेपी की सबसे ज्यादा सीटे निकली थीं, वहां के कार्यकर्ता इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनने के लिए काफी उत्सुक हैं.