(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी सरकार ने की खास तैयारी, राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती Lucknow News
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश में व्यापक तैयारियां की गई हैं। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर यूपी सरकार ने खास तैयारी की है। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में निर्देश भी दिए हैं।
यूपी सरकार ने हर थाने में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा राजधानी समेत सभी जिलों में रन फार यूनिटी का आयोजन होगा। लखनऊ में यह आयोजन सुबह 8 बजे जीपीओ पार्क स्थित पटेल प्रतिमा से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसके संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिलों में भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि यह आयोजन पूरे देश में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी डीएम व पुलिस कप्तानों को पटेल का चित्र व संदेश भेजा गया है। इसे थानों, पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालयों में लगाया जाएगा। ताकि आम लोगों व पुलिस कर्मियों को सरदार पटेल से प्रेरणा मिल सके।